Asia Cup 2023: आश्चर्यजनक फेरबदल! जानें, कैसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम?

Asia Cup 2023
आश्चर्यजनक फेरबदल! जानें, कैसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम?

शिखर धवन नाराज, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय

नई दिल्ली। Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट का महायुद्ध जल्द ही छिड़ने वाला है। अब 20 दिन से भी कम का समय बच गया है एशिया कप-2023 के शुरू होने में। लेकिन अभी तक बीसीसीआई द्वारा इस चैंपियनशिप के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। सूत्रों की मानें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है। वैसे बताया जा रहा है कि इस टूनार्मेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है। Shikhar Dhawan

रोहित और गिल ही ओपनिंग के प्रबल दावेदार

एशियम गेम्स में चयन नहीं होने के कारण निराश शिखर धवन को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के कारण निराशा ही हाथ लग सकती है। एशिया कप के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, ईशान किशन रिजर्व ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं। मिडिल आॅर्डर में विराट कोहली नंबर तीन पर खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं 4 नंबर के लिए टीम में श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर उनके कवर के तौर पर सूर्यकुमार यादव को भी चुना जा सकता है। केएल राहुल टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे, जो 5 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर शामिल रहेंगे। स्पिन गेंदबाजी का भार कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर रहेगा। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है। उनके साथ मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार एक्शन में दिख सकते हैं। Shikhar Dhawan

2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें:– Liver Disease Symptoms: शरीर में ये संकेत दिखाई देें तो समझ जाइए लीवर हो रहा है डैमेज, तुरंत कराए जा…