अम्बाला: वैक्सीनेशन कैंप का लोगों ने उठाया लाभ

Ambala vaccination camp sachkahoon

अंबाला। स्थानीय ब्लॉक केसरी की साध-संगत द्वारा नामचर्चा घर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों की ओर से कोरोना रोकथाम वैक्सीन कैंप(Ambala Vaccination Camp) लगाया गया, जिसमें 26 लोगों ने कोरोना रोधक टीके लगवाए। कैंप की शुरूआत पवित्र नारा और अरदास बोलने के बाद की गई। साध-संगत और आम लोगों में इस कैंप में टीका लगवाने के लिए भारी उत्साह देखा गया।

इस मौके पर ब्लॉक भांगीदास राजकुमार इन्सां, डॉ. हरबंस, मास्टर बलवंत इन्सां, सुरजीत इन्सां, कश्मीर इन्सां, चन्ना इन्सां, रंजीत इन्सां, राकेश इन्सां, राजकुमार इन्सां, बलबीर इन्सा, जगप्रीत इन्सा, बाबू राम इन्सां, मनजीत इन्सां, रघुबीर इन्सां व अन्य सेवादार मौजूद रहे। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सदस्यों का कहना था कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से यह टीकाकरण कैंप(Ambala Vaccination Camp) लगाना एक प्रशंसनीय कदम है, उन्होंने कहा कि और भी संस्थाओं को मिल कर ऐसे कैंप लगाने चाहिएं। जिससे टीका हर अमीर व गरीब के घर के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी को भी टीके से घबराना नहीं चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।