अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या कम कर रहा है अमेरिका

Trump Election Rally

वाशिंगटन। अमेरिका ने तालिबान के साथ किए गए समझौते के तहत अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या को करीब 8600 तक कम कर दिया है। अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमान के कमांडर केनेथ मैकेंजी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। जनरल मैकेंजी ने कहा, “ हमने 135 दिनों के भीतर सैनिकों की संख्या में आठ हजार से अधिक की कटौती करने पर सहमति जताई थी। हम अब इस संख्या तक पहुंच गये हैं।” दरअसल, अमेरिका और तालिबान के बीच फरवरी में एक समझौता हुआ था जिसमें अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की चरणबद्ध तरीके से वापसी को लेकर सहमति बनी थी। इस समझौते के तहत अमेरिका ने 135 दिनों के भीतर अफगानिस्तान से अपने 8,600 सैनिकों की वापसी को लेकर सहमति जताई थी।

इस समझौते के मुताबिक यदि तालिबान भी अपने वादों को पूरा करता है तो मई 2021 तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी होगी। जनरल मैकेंजी ने कहा, “ अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी को लेकर व्यक्त की गयी प्रतिबद्धता सशर्त है। यदि उस समय की परिस्थितियों से हम संतुष्ट होंगे कि अफगानिस्तान में अमेरिका पर हमले की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।