अमृतपाल के दाहिने हाथ पप्पलप्रीत को अमृतसर लाया गया, साये की तरह साथ चल रहा था, अब खुलेंगे राज

Amritpal Singh

अमृतसर। भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के (Amritpal Singh) करीबी pappalpreet सिंह को मंगलवार (11 अप्रैल) तड़के अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया। pappalpreet को सोमवार (10 अप्रैल) को अमृतसर के कैथूनंगल इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले सोमवार को पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (आईजीपी), मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पप्पलप्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई | Amritpal Singh

अमृतपाल सिंह के मुख्य साथी पप्पलप्रीत सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कथूनंगल इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई है। इसके अलावा वह छह मामलों में फरार चल रहा है। पप्पलप्रीत को अमृतपाल सिंह के साथ कई तस्वीरों में देखा गया था, जो उसके राज्य पुलिस के चंगुल से छूटने के बाद सामने आई थी। हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है।

28 मार्च तक रहा अमृतपाल के साथ

पूछताछ में पप्पलप्रीत ने बताया है कि 28 मार्च को होशियारपुर में अमृतपाल से उसका अलगाव हुआ था। 18 मार्च से 28 मार्च तक वह अमृतपाल के पास रहा। 28 मार्च को दोनों होशियारपुर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। पुलिस का आॅपरेशन कैसे सफल नहीं हो सका और कैसे दोनों ने ड्राइवर जोगा सिंह के साथ मिलकर उस दिन पुलिस को धोखा दिया था, इसकी भी जानकारी दी है। पप्पलप्रीत को भारी पुलिस बल के साथ सुबह अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।