Weather Update: तेज धूप, चढ़ता पारा, एक हफ्ते में आएगी चिलचिलाती धूप, जानिए उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

Weather change sachkahoon

नई दिल्ली। अप्रैल के शुरूआती दिनों में पड़ रही चिलचिलाती धूप (Weather Update) इस बात का संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आने वाले सप्ताह में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान बढ़ेगा और लोगों को मई की गर्मी अप्रैल के महीने में ही महसूस हो सकती है। हालांकि, पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है।

मार्च के महीने में बेमौसम बारिश से आया था बदलाव | Weather Update

जहां मार्च के महीने में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में बड़ा बदलाव आया था, वहीं अब तेज धूप से लोगों के चेहरे मुरझाने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिससे उमस भरी गर्मी पड़ सकती है। केरल सहित कुछ उत्तर-पूर्वी राज्यों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है।

40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान | Weather Update

देश के कई हिस्से चिलचिलाती गर्मी और पसीने की गिरफ्त में हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत के ज्यादातर हिस्सों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मध्य भारत और आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और दक्षिण पूर्व भारत जैसे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।