भगवंत मान का विधानसभा में ऐलान- शहीदी दिवस पर कल पूरे पंजाब में होगी छुट्टी

Bhagwant Mann

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा ने शहीदेआजम भगत सिंह, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर और शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा विधानसभा परिसर में लगाये जाने संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस बारे में प्रस्ताव सदन के नेता भगवंत मान ने पेश किया और कल शहीदी दिवस पर पूरे पंजाब में अवकाश की घोषणा की। उन्होंने विधानसभा परिसर में शहीद भगत सिंह तथा बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा लगाये जाने का सदन से सिफारिश की। उन्होंने कहा कि पंजाब का हर नौजवान उन्हें अपना रोल माडल मानता है।

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इस सुझाव के लिये मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इसबीच कांग्रेेस सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने इसका स्वागत किया और इन महान शख्सियतों के साथ शेरे पंजाब की प्रतिमा का ख्याल रखे जाने का आग्रह किया क्योंकि महाराजा रंजीत सिंह की कुर्बानी हरेक पंजाबी के दिल में बसी है। इस पर मान ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । कुछ सदस्यों ने अपने सुझाव रखने के बाद इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । न ने सदन के पटल पर कहा कि यह देश शहीदेआजम का सदैव कर्जदार रहेगा। इसी तरह बाबा अम्बेडकर के योगदान को बच्चा-बच्चा जानता है ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।