भारत पहुंचा 22 देशों में तबाही मचाने वाला कोरोना वैरिएंट, डब्ल्यूएचओ की चेतावनी

corona infected sachkahoon

अगले 10-12 दिन अधिक मुश्किल, डब्ल्यूएचओ की चेतावनी

नई दिल्ली (एजेंसी)। देशभर में कोरोना के मामलों की रफ्तार ( Arcturus Covid) तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 10,158 मामले सामने आए हैं। 7 दिन पहले यानी 6 अप्रैल को कोरोना के 5335 मामले सामने आए थे। यानी कहा जा सकता है कि रोजाना के मामले 7 दिन में लगभग दोगुने हो गए हैं। वहीं बुधवार को 7830, मंगलवार को 5676 और सोमवार को 5880 मामले सामने आए थे। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और कुछ राज्यों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना को लेकर एक चिंता वाली खबर सामने आई है कि एक नया वैरिएंट भारत पहुंचा है और यह काफी खतरनाक है।

इस नए वैरिएंट का नाम आर्कटुरस है जो क्रैकेन वैरिएंट की (Corona) तुलना में 1.2 गुना अधिक संक्रामक है। आर्कटुरस वैरिएंट के बारे में कहा जाता है कि यह ओमिक्रॉन के 600 से अधिक सब वैरिएंट में से एक है। इसे अब तक का सबसे संक्रामक संस्करण माना जा रहा है। ‘आर्कटुरस’ नाम है ओमिक्रॉन सबवेरिएंट एक्सबीबी.1.16 को दिया गया है। यह क्रैकेन वेरिएंट (एक्सबीबी.1.5) के समान है।

यह वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट आॅफ (Corona) टेक्नोलॉजी शो के राजेंद्रम राजनारायणन के मुताबिक, आर्कटुरस वैरिएंट कैलिफोर्निया, अमेरिका, सिंगापुर, आॅस्ट्रेलिया, वाशिंगटन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, वर्जीनिया और टेक्सास सहित अमेरिका समते 22 देशों में पाया गया है लेकिन इसके सबसे अधिक मामले इंडिया में पाए गए हैं। आर्कटुरस के कारण भारत में संक्रमण के मामलों में पिछले महीने के अंदर 13 गुना वृद्धि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है और कुछ आॅफिसर्स के मुताबिक यह वैरिएंट चिंता का विषय हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।