पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में दूसरे की जगह दे रहा था पेपर, गिरफ्तार

Kurukshetra News
सांकेतिक फोटो

नारनौल(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हरियाणा पुलिस में सिपाही पद की परीक्षा तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन सोमवार को बाबा खेतानाथ बहू तकनीकी संस्थान में बनाए गए सेंटर में एंट्री द्वार पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। जांच पड़ताल में सामने आया कि वह किसी दूसरे परीक्षार्थी के पहचान पत्र पर खुद की फोटो लगाकर परीक्षा केंद्र में एंट्री करना चाहता था लेकिन मुख्य द्वार पर ही चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया। सिटी नारनौल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 व 8 अगस्त को हुई पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का पेपर आउट हो गया था इस बार पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध गए हैं। आसपास के एरिया में नजर रखी जाएगी साथ ही फोटो स्टेट आदि की दुकानों को भी बंद रख गई है। इस बार पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।