अरुण पाल इन्सां को पूज्य गुरु जी ने दिया “रूहानियत के धुरंधर महा योद्धा ” नाम

यदि मैं डेरा सच्चा सौदा से नहीं जुड़ा होता तो यह कार्य कभी नहीं कर पाता-अरुण पाल  इन्सां

  • अरुण पाल  इन्सां ने पूज्य गुरुजी को दिया श्रेय व सभी अवार्ड पूज्य गुरु जी को किये समर्पित

उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) भयंकर महामारी ने सब को झकझोर कर रख दिया था। बच्चे बूढ़े जवान सब इसकी चपेट में आ चुके थे। करोना महामारी से लाखों लोगों की जानें जा चुकी थी। करोना महामारी से निपटने के लिए पूज्य गुरु जी ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स को पीड़ित परिवारों व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का निर्देश दिया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के सेवादारों ने पूज्य गुरु जी के पावन निर्देशानुसार बीमार लोगों में फल फ्रूट की किटें बांटी। जिससे करो ना का प्रकोप कम होता गया और पीड़ित परिवारों को राहत मिली। सरकार भी अपनी तरफ से कोरोना से निपटने के लिए ताकत लगा दी। इस भयंकर बीमारी से बचाव के लिए प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल शुरू किए । लेकिन ट्रायल के लिए हर कोई व्यक्ति आगे-आने से झिझक रहा था।

क्योंकि ट्रायल के समय इंसान की मृत्यु भी हो सकती थी। परंतु शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के जवान अरुण पाल इंसा अपनी जान की परवाह किए बगैर ट्रायल देने के लिए आगे आए। पवन कुमार इंसा के सुपुत्र अरुण पाल इन्सां जरा भी नहीं डरे और उनके माथे पर शिकन तक नहीं थी। अरुण पाल इंसा पर किया गया ट्रायल बिल्कुल सफल हुआ  उनकी इस सफलता व बहादुरी से किए गए कार्य के लिए अनेकों अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके इस महान कार्य के लिए कोरोना वॉरियर्स अवार्ड निफा फाउंडेशन द्वारा, हरियाणा में पंजाब द्वारा विशिष्ट सम्मान, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ग्लोबल आईकॉन अवॉर्ड , इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड नीति आयोग भारत सरकार द्वारा

ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड, हीरो टेक्नोलॉजी द्वारा ग्रेटर वॉरियर अवार्ड, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार द्वारा विशिष्ट अवार्ड, हीरो ऑफ द वैक्सीन अवार्ड, लीगल अथॉरिटी सर्विस द्वारा एप्रिसिएशन अवार्ड, भारतीय जनता पार्टी द्वारा, माननीय सी जी एम साहिब द्वारा अवार्ड, फिफ्थ महान ग्लोबल अचीवर अवार्ड, रोल मॉडल ऑफ यूथ अवार्ड भारतीय जनता पार्टी द्वारा , राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2021, अखंड भारत गौरव अवॉर्ड, दादा साहेब फालके आइकन अवार्ड , आईकन ह्यूमन बिंग्स 2022 अवॉर्ड , 26 जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस के मौके पर माननीय गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा सरकार द्वारा , सैंट मदर टैरेसा यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद डिग्री दी गई, हरबर्ट यूएसए द्वारा पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि यह बेमिसाल है शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के बच्चे मरणोपरांत शरीर दान करते हैं।

लेकिन इन्होंने जीते जी पूरा शरीर डोनेट किया है। यह अपने आप में बेमिसाल है ! बेमिसाल ! परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का अरबों बार धन्यवाद करते हैं सजदा करते हैं उन्होंने इस बॉडी पर आंच भी नहीं आने दी । तूने बहुत बेमिसाल बात की है बेटा, अपने आप में एक अजूबा है। अरुण पाल  इन्सां कहा कि पिता जी आपको बधाई हो , यदि मैं डेरा सच्चा सौदा से नहीं जुड़ा होता तो यह कार्य कभी नहीं कर पाता । आशीर्वाद बेटा बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । पूज्य गुरु जी ने वचन फरमाते हुए कहा कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सदस्य हो । आप रूहानियत के महा धुरंधर हो । इससे बड़ा नाम और कोई देना मुश्किल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।