एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर साईकिलिस्ट गुरप्रीत सिंह सम्मानित

विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंंह संधवां ने किया सम्मानित

सच कहूँ/अशवनी चावला
चंडीगढ़। पंजाब विधान सभा के सपीकर कुलतार सिंह संधवां ने बुधवार को यहां विधान सभा में अपने चैंबर में कोटकपूरा के एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड होल्डर साईकिलिस्ट गुरप्रीत सिंह को सम्मानित किया। गुरप्रीत कमों ने लोगों को तन्दरुसत रहने के लिए साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करने के लिए 8 जून, 2020 से 15 सितम्बर, 2020 तक लगातार 100 दिन रोजाना 100 किलोमीटर साईकल चलाया और उनका नाम 1 जून, 2022 को एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। गुरप्रीत कमों और कोटकपूरा साईकल राईडरज को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते स्पीकर ने कहा कि गुरप्रीत कमों की उपलब्धि युवाओं और साईकिलिस्ट बनने के चाह्वानों के लिए प्रेरना-स्त्रोत होगी। उन्होंने कहा कि केवल कोटकपूरा के लोगों को ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब को गुरप्रीत की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहाकि वह साईकल सुपरस्टार के तौर पर उभरने की क्षमता रखता है। गुरप्रीत कमों को प्रशंसा पत्र और यादगारी चिन्न्ह देकर सम्मानित करते संधवां ने उनके भविष्य में होने वाले मुकाबलों में सफलता की कामना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।