अतीक अहमद की पत्नी के हरियाणा कनेक्शन का खुलासा, अरबों रुपए के निवेश का ब्यौरा मिला

Atiq Ahmed

पुलिस गिरफ्त से बाहर इनामी शाइस्ता परवीन

  • बिजनेस पार्टनर्स पर यूपी एसटीएफ की नजर

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय नेहरा) उत्तर प्रदेश में मारे गए माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की अंडरग्राउंड पत्नी शाइस्ता परवीन के हरियाणा कनेक्शन का खुलासा हुआ है। गुरुग्राम में अतीक के अलावा उसकी पत्नी और सालों के नाम पर बनी कंपनियों के अरबों रुपए के निवेश का भी ब्यौरा मिला है। ये कंपनियां गुरुग्राम से ही संचालित हो रही हैं। यूपी की एसटीएफ ने इन कंपनियों का तमाम ब्यौरा जुटा लिया है। ये सभी कंपनियां रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:– पंचकूला में स्कूल बस पलटी, 30 बच्चे थे सवार, 3 घायल, दो अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम से संचालित करता था रियल एस्टेट का कारोबार

माफिया अतीक अहमद 5 बार विधायक और एक बार यूपी से सांसद रहा है। उसने अपनी काली कमाई के जरिए अरबों रुपए का कारोबार प्रयागराज से लेकर गुरुग्राम तक फैलाया। उसका सबसे बड़ा कारोबार रियल एस्टेट का रहा है। गुरुग्राम देश-विदेश के फेमस शहरों में शुमार है। यहीं से अतीक अपनी रियल एस्टेट की कंपनियों को संचालित करता था।

पत्नी व सालों के नाम है कंपनियां

माफिया की एक कंपनी उसके खुद के नाम पर तो बाकी कंपनियां पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और सालों के नाम पर हंै। गुरुग्राम में काफी ऐसे रियल एस्टेट कारोबारी हैं, जिनका पार्टनर बनकर अतीक की कंपनियों ने कई एकड़ में आवासीय भूखंड काटे हुए हैं। अब इन्हीं कंपनियों का यूपी एसटीएफ ने डाटा जुटाया है, जिससे इन्हें सील किया जा सके। अतीक का साइबर सिटी गुरुग्राम में काफी सालों से रियल एस्टेट का कारोबार रहा है।

शुरूआत में उसने अपनी फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खुद के नाम पर गुरुग्राम से संचालित की थी। इसके बाद इसी नाम से दूसरी कंपनी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड गुरुग्राम में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार करती है। इसकी मालकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता है।

वहीं दूसरी तरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता के भाई फारुख व जकी के नाम पर टख इंफ्रा लैंड छछढ, टख इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, टख इंफ्रा हाउसिंग, टख इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड भी गुरुग्राम से ही संचालित हो रही हैं। गुरुग्राम में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है। ऐसे में अतीक ने भी यहां अपनी काली कमाई के जरिए इसी धंधे में हाथ अजमाया। उसके काफी सारे ऐसे बिजनेस पार्टनर हैं, जिन्होंने उसके साथ पार्टनरशिप में पैसा लगाया हुआ है। ऐसे पार्टनर्स की सूची भी एसटीएफ ने जुटा ली है।

पुलिस गिरफ्त से बाहर इनामी शाइस्ता परवीन

गौरतलब है कि यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन का भी नाम शुमार है। हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रही है। उस पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है। उसके बेटे असद का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है, जबकि पति अतीक अहमद और अशरफ की 4 दिन पहले प्रयागराज में 3 शूटर्स ने हत्या कर दी थी। अतीक के दो नाबालिग व एक बालिग बेटा भी जेल में बंद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।