राकेश टिकैत पर हमला: एबीवीपी नेता समेत 16 गिरफ्तार

Rakesh-Tikait

भाजपा ने कहा हमला जांच का विषय

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर जिले के ततारपुर थाना पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला करने के मामले में सोलह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनमें एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी शामिल है। इस मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव के अलावा मनीष, मोनू, विपिन, अंकित ,लोकेश, रवि ,प्रमोद, हेमंत, नितेश सहित सोलह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास एक गाड़ी भी जप्त की है। उधर इस मामले को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।

कांग्रेस नेता और राज्य के मंत्री टीकाराम जूली ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया है वही अलवर के सांसद महंत बालक नाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है।एफआईआर के अनुसार, राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार सायं 33 लोगों ने हमला किया था। इस केस में अब तक 16 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस हमले में राकेश टिकैत और राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर के ससुर राजाराम मील के सुरक्षाकर्मी से हथियार भी छिनने की कोशिश की गई।

भाजपा ने कहा-पुलिस की मौजूदगी में हमला जांच का विषय

वहीं, इस पूरे केस में अब राजनीति भी तेज हो गई है। एक तरफ किसान नेता टिकैत ने इस पूरे हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं भाजपा ने इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा का कहना है कि इस हमले से उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा ने पुलिस पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि ये पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई थी। आखिर पुलिस वहां मूकदर्शक क्यों बनी रही?

राजस्थान सीएम ने भाजपा पर लगाए आरोप

इस केस में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर ही आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर भाजपा के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। भाजपा किसान आंदोलन की शुरूआत से ही किसानों के हम में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी, अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जो कि शर्मनाक है।

राजस्थान में किसान नेता टिकैत ने क्या कहा…

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब जमीन और गांव बचाने के लिए गांव के किसानों को दिल्ली की तरह लड़ाई लड़नी होगी। टिकैत ने अलवर के हरसौली में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कहती है कि किसान अपनी उपज कहीं भी बेच सकता है तो फिर राजस्थान के किसानों का बाजारा हरियाणा में क्यों नहीं बिकता है। अब नए कानून बनाकर सरकार सबकुछ पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है। इसे अब राजस्थान के किसानों को भी समझना चाहिए। दिल्ली की तरह राजस्थान के किसानों को भी बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है।

टिकैत की हरसौली और बानसूर की सभा में अपेक्षा के अनुसार भीड़ नहीं रही। जबकि किसान नेता पिछले कई दिनों से राकेश टिकैत की सभा को लेकर किसानों से मिल रहे थे लेकिन, इस समय खेतों में कटाई चल रही है। इस कारण कम संख्या में किसान सभा में आए। सभा में राजाराम मील, बलवीर छिल्लर और दीनबंधु शर्मा सहित काफी संख्या में किसान नेता मौजूद थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।