साढ़े 500 पुलिस वालों ने गुरुग्राम में गैंगस्टर्स के सहयोगियों पर किया प्रहार

Gurugram News

बुधवार सुबह 6 बजे से 19 स्थानों पर चलाया तलाशी अभियान

  • अभियान में 7 एसीपी, 9 एसएचओ भी रहे शामिल

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) जिला में गैंगस्टर्स के सहयोगियों पर प्रहार करते हुए बुधवार की सुबह 6 बजे से जिला पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर (Gurugram News) भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान बरामद किया। जिला के करीब 550 पुलिस कर्मियों के साथ 7 एसीपी और 9 एसएचओ के अमले ने गैंगस्टर्स के करीबियों पर धावा बोला। पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के मार्गदर्शन में डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह व डीसीपी पश्चिम भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने पटौदी के गांव खोड़, जट शाहपुर, बसुंडा, गोरियावास, खंडेवला, तिरपडी, बोहडा खुर्द, ताजनगर, शक्ति पार्क सेक्टर-10, नखडोला, बसई इत्यादि स्थानों सहित 19 ठिकानों पर एक साथ रेड की।

यह भी पढ़ें:– तेज आंधी के चलते सिविल अस्पताल में गिरा पेड़, हादसा टला

पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन के मुताबिक इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले से संगठित अपराध को ध्वस्त करना व अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करना था। छापेमारी, तलाशी अभियान के दौरान गैंगस्टर्स के करीबियों के घरों से 67 मोबाइल फोन, 2 टेबलेट, बैंक खाते, 13 सिम, 4 डोंगल वाई-फाई, 7 रजिस्ट्री सर्टिफिकेट, जमीन की फर्द, कार्ड, स्टेटमेंट्स, 1 गाड़ी (स्कॉर्पियो), 1 फॉच्र्यूनर गाड़ी, 1 ट्रैक्टर, 3 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 10 हस्ताक्षर किए हुए ब्लेंक चेक, 2 नोट गिनने की मशीनें व 2 लाख 97 हजार 822 नगदी बरामद की। (Gurugram News) इसके अलावा एक खुखरी लंबा चाकू सुमित उर्फ बबुआ निवासी फरुखनगर से, 1 मैगजीन संदीप निवासी तिरपडी व 1 चाकू सेक्टर-10 में एक महिला से बरामद कर उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किए गए।

दो वांछित कुख्यात आरोपी भी चढ़े हत्थे

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान जबरन उगाही/फिरौती के एक मुकदमे के दो वांछित कुख्यात आरोपियों नवीन और हेमंत उर्फ हेमू को भी गिरफ्तार किया गया। नवीन हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती मारपीट, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 1 दर्जन केसों में वांछित था। हेमंत उर्फ हेमू भी लगभग आधा दर्जन संगीन अपराधों में शामिल रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध प्रीतपाल सांगवान के मुताबिक अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे। ऐसे अभियान जिले से गैंगेस्टरों व संगठित अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।