‘आप’ की योजना ‘आप’ के लिए बन सकती है मुसीबत

AAP
आम आदमी पार्टी (आप)

आम आदमी पार्टी की एक हजार वाली गारंटी योजना की जालंधर की दंपत्ति ने ऑडियो रिकॉर्डिंग की वायरल

  • महिला बोली- साल के 12 हजार मिलेंगे तभी वोट दूंगी

जालंधर। (सच कहूँ न्यूज) आम आदमी पार्टी की चुनाव में लोक लुभावनी योजनाएं भले ही लोगों को लुभाती हों लेकिन लोकसभा उपचुनाव में  (AAP) आम आदमी पार्टी (आप) की योजना ‘‘महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी’’ मुसीबत बन सकती है। असल में आप सरकार ने अभी तक यह योजना शुरू नहीं की। अब एक आॅडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें महिला पति से बात करते हुए 1 हजार रुपए न मिलने पर आप सरकार को कोस रही है। दूसरी तरफ यह ओरिजिनल रिकॉर्डिंग है या आप सरकार को घेरने के लिए विरोधियों के प्रचार का हथकंडा है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

ऑडियो रिकॉर्डिंग में है एक-एक हजार रुपये देने का वादा

उल्लेखनीय है कि ऑडियो में महिला पति से बोल रही है कि राज के डैडी आज झाड़ू वाले वोट मांगने अपने मोहल्ले में आए थे। इस पर महिला का पति कहता है कि सभी को चाय-पानी पिलाना था, लेकिन आगे से महिला कहती है चाय पानी तो दूर मैंने तो उन्हें घर में घुसने तक नहीं दिया। मैंने साफ कह दिया पहले जो आपने 1-1 हजार रुपए देने का वादा किया था, पहले वह दो। साल का उसका 12 हजार बनता है और 12-12 हजार उसकी दोनों बेटियों का बनता है।

इस पर महिला का पति गुस्सा करता है और कहता है कि तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं है। इस पर महिला कहती है कि मेरा दिमाग ठीक और आम आदमी पार्टी को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देती है। महिला कहती है कि वे जालंधर की सभी महिलाओं को कहेंगी कि पहले जो आम आदमी पार्टी की सरकार ने 1-1 हजार रुपए देने का वादा किया था, उस हिसाब से 12 महीने का 12-12 हजार रुपए लो, फिर ही उन्हें वोट दो। इस पर पति बात काटने की कोशिश करता है और कहता है कि वह काम में व्यस्त है। फिर महिला कहती है ठीक आप अपना काम करो मैंने अपना काम कर दिया है।

‘‘कैप्टन का कार्ड नहीं केजरीवाल की गारंटी है’’

विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सराय खास (करतारपुर) में कैनोपी में बैठकर 1-1 हजार रुपए देने के गारंटी कार्ड खुद भरकर दिए थे। साथ ही कहा था कि यह कैप्टन का घर-घर रोजगार का कार्ड नहीं केजरीवाल की गारंटी है। (AAP) केजरीवाल की महिलाओं को प्रतिमाह 1-1 हजार रुपए देने की तीसरी गारंटी थी। उन्होंने कहा था सत्ता में आते ही गारंटी के तहत 18 साल की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। करतारपुर में इस गारंटी की शुरूआत के बाद पूरे पंजाब में महिलाओं को गारंटी फार्म भरकर दिए गए थे।

‘‘केजरीवाल जो कहता है, वो करता भी है’’

विस चुनाव के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल कहा था कि केजरीवाल हवा में बातें नहीं करता जो कहता है (AAP) वह करता भी है। यह केजरीवाल का गांरटी कार्ड है, कैप्टन का घर-घर रोजगार देने वाला झूठा वादा नहीं है। उन्होंने कहा था कि सत्ताधारी कांग्रेस सवाल कर रही है कि पैसा कहां से आएगा। उन्हें बताना चाहता हूं कि 20 हजार करोड़ रुपए रेत चोरी कर माफिया कमा रहा है। इसे हम बंद करके इस पैसे से महिलाओं को 1-1 हजार रुपए देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।