बाराबंकी में बस खड़े खड़ से टकराई, 30 श्रद्धालु घायल

Road Accident

छह घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा

बाराबंकी (एजेंसी)।

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह तीर्थ यात्रियों से भरी बस  सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे 30 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से दर्शन कराने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक निजी बस तड़के करीब चार बजे बाराबंकी कोतवाली इलाके में लखनऊ-फैजाबाद राजमार्ग पर सफेदाबाद के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।हादसे में बस सवार 30 श्रद्धालु घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गंभीर हालत देखते हुए छह घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बस चालक को झपकी आने की वजह से वह बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई।

hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।