Fazilka: बारिश के दिनों में मच्छरों की तादाद बढ़ने पर अधिक सावधानी बरतें

Fazilka
Fazilka

सप्ताह में एक दिन कूलरों को रखें ड्राई: एसएमओ डॉ. गांधी

Fazilka (रजनीश रवि )। फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार गोयल व सहायक सिविल सर्जन डॉ. बबीता के निर्देशानुसार जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. रोहित गोयल, सीएचसी खोईखेड़ा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज गाँव बाकेन वाला में सुपरवाईजर इंदरजीत सिंह की देखरेख में मलेरिया जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मलेरिया के बारे में शिक्षित करते हुए कवलजीत ने क्षेत्रवासियों को मच्छरों (mosquitoes) से बचने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी। उन्हें अपने आसपास साफ-सफाई रखने, पानी खड़ा नहीं होने देने, मच्छरदानी का प्रयोग करने और हर सप्ताह कूलर, गमले, रेफ्रिजरेटर साफ करने को कहा।

स्वास्थ्य कर्मी कवलजीत ने बताया कि काले जले तेल को भी सप्ताह में एक बार नालों व तालाबों में डालना चाहिए ताकि ठहरे हुए पानी में मच्छर पैदा न हो सकें। रात को सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। अगर आपको बुखार है तो अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल, उपकेंद्र में जांच कराएं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचओ पूनम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कवलजीत, एएनएम परवीन रानी, आशा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।