परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करवाने के लिए भिवानी प्रशासन ने कसी कमर

उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

भिवानी (रविंद्र सिंह)। जिला भिवानी प्रशासन द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में परिवार पहचान फैमली आईडी) पत्र में त्रुटियां ठीक करने के लिए उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में टीम लीडर-बीएलओ, डिपू होल्डर, लोकल कंप्यूटर आॅप्रेटर, मीटर रीडर व सक्षम युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सुबह के सत्र में खंड बहल,कैरू व तोशाम और शाम के सत्र में भिवानी नगरपरिषद व भिवानी खंड के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रबंधक हिमांशु त्यागी ने बताया कि पीपीपी में दर्ज परिवारों के डेटा को दूर करने के लिए 10, 11, 16, 17 व 18 दिसंबर को बूथ वाईज शिविरों के आयोजन किया जाएगा। इन शिविर के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवम् नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी राहुल नरवाल के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिÞला के सभी 949 बूथ के कर्मचारियो को पीपीपी की त्रुटियों को दूर करने बारे जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (एचपीपीए) के निदेर्शानुसार 10, 11, 16, 17 और 18 दिसंबर को गांवों व शहर के बूथ वाईज शिविरों का आयोजन कर पीपीपी की त्रुटियां ठीक की जाएगी। इसमें पीपीपी में दर्ज परिवारों का डेटा को अपडेट करना, पीपीपी में दर्ज गलत डेटा को दुरुस्त करना, दिव्यांग जनों के डेटा को वेरीफाई करना, 55 वर्ष की आयु से कम व्यक्तियों की जन्मतिथि को वेरीफाई करना, जिन परिवारों की इनकम 1.8 लाख से कम है उनके जीवनसाथी की आय के डेटा को वेरीफाई किया जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।