पक्षी उद्धार मुहिम: डबवाली नामचर्चा घर व आस-पास सेवादार बहनों ने रखे मिट्टी के सकोरे

Bird Rescue Campaign

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है (Bird Rescue Campaign) और डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता का भला कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पक्षी उद्धार मुहिम के तहत ब्लॉक डबवाली की सेवादार बहनों ने डबवाली नामचर्चा घर में पक्षियों के लिए मिट्टी के कसोरे (परिंडे) लगाए, ताकि प्यासे पक्षियों को भी गर्मी के मौसम में पीने का पानी मिल सके।

यह जानकारी देते हुए प्रेमी समिति सदस्य वीना इन्सां ने बताया कि नामचर्चा घर व आस-पास 15 मिट्टी के सकोरो में पानी भरकर रखे गए। वीना इन्सां ने कहा कि मनुष्य तरह की तरह (Bird Rescue Campaign) पक्षियों को भी इस तपती गर्मी में प्यास को बुझाने के लिए पानी का आवश्यकता होती है। इसलिए पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए सकोरे रखे गए है। उन्होंने कहा कि सेवादार बहनें इन सकोरों में निरंतर पानी भी डालेगी। इस अवसर पर बहन ऊषा इन्सां, रणजीत कौर इन्सां, कैलाश इन्सां, ज्ञानों देवी, मूर्ति इन्सां, नीरू इन्सां, अनीता इन्सां, रजनी इन्सां सहित अन्य बहनें मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।