नगर पालिका सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी रंजना डॉ गुरुदत्त सिंह 8 हजार वोटों से हुई विजयी

Sirsaganj News
भाजपा प्रत्याशी रंजना डॉ गुरुदत्त सिंह विजयी हुई।

भाजपा प्रत्याशी को मिले 13001 मत वहीं सपा प्रत्याशी सरोज शर्मा को मिले 5100 मत

सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमार)। नगर पालिका परिषद सिरसागंज (Sirsaganj) से भाजपा प्रत्याशी रंजना डॉ गुरुदत्त सिंह ने 8000 वोटों से जीत हासिल की। नवीन मंडी समिति इटावा रोड पर नगर पालिका परिषद सिरसागंज की मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई जिसमें पहले राउंड से लेकर पांचवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी ने अपनी बढ़त हासिल की वहीं सपा प्रत्याशी सरोज शर्मा 5 वें राउंड तक पीछे रहीं। कुल मत 18587 में से भाजपा प्रत्याशी को 13001 मत मिले वहीं सपा प्रत्याशी को 5100 मत मिले वहीं बसपा प्रत्याशी को 447 मत मिले 39 वोट नोटा के निकले।

यह भी पढ़ें:– CM Manohar Lal के जनसंवाद कार्यक्रम में लगे मुर्दाबाद के नारे, जानिये क्या है माजरा

पोस्टल बैलट पेपर 44 जिसमें भाजपा को 36 सपा को 7 बसपा को 1 मत प्राप्त हुआ भाजपा (BJP) प्रत्याशी रंजना सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी सरोज शर्मा को 8001 वोटों से हराया। वही नगर पालिका परिषद सिरसागंज के 25 वार्ड से वार्ड नंबर 1 बबीता देवी वार्ड नंबर 2 से मनोज कुमार वार्ड नंबर 3 से दिनेश कुमार वार्ड नंबर 4 से राधा देवी वार्ड नंबर 5 से आशा देवी वार्ड नंबर 6 से संध्या राना वार्ड नंबर 7 से संजू देवी वार्ड नंबर 8 से श्याम सिंह वार्ड नंबर 9 से अश्वनी यादव वार्ड नंबर 10 से निर्भय जैन वार्ड नंबर 11 से प्रीति राजपूत वार्ड नंबर 12 से निशांत वार्ड नंबर 13 से सोनम बघेल वार्ड नंबर 14 से प्रियंका गंगवार वार्ड नंबर 15 से यशपाल दिवाकर वार्ड नंबर 16 से अशोक कुमार वार्ड नंबर 17 से

धीरेंद्र सिंह वार्ड नंबर 18 से सहनाज वार्ड नंबर 19 से प्रदीप मिश्रा वार्ड नंबर 20 से मुकेश कुमार वार्ड नंबर 21 से इमरान खान वार्ड नंबर 22 से आनंदपाल सिंह वार्ड नंबर 23 से रुखसाना वार्ड नंबर 24 से राकेश कुमार वार्ड नंबर 25 से नरेंद्र सिंह नगर पालिका परिषद के सभासद विजई घोषित हुए। वार्ड नंबर 5 में आशा देवी एवं रीना देवी को 145-145 वोट प्राप्त हुए एसडीएम सिरसागंज (Sirsaganj) ने दोनों प्रत्याशियों को बुलाकर पर पर्ची डालकर भाग्य विजेता आशा देवी को घोषित किया।

एडीएम सिरसागंज (Sirsaganj) ने भाजपा प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देकर पुलिस सुरक्षा में भाजपा प्रत्याशी को घर घर तक सुरक्षित पहुंचाया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को बुके भेंट कर एवं मुकुट पहनाकर जोशीला स्वागत किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी में नगर सिरसागंज की जनता की जीत बताई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन एसएसपी आशीष तिवारी भ्रमण कर कर मतगणना का निरीक्षण करते रहे क्षेत्राधिकारी सिरसागंज थाना प्रभारी उदयवीर मलिक सहित थाना अराँव थाना नसीरपुर थाना नगला खंगर सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात था।