केरल में आरएसएस कार्यालय में विस्फोट

कन्नूर (एजेंसी)। केरल के पय्यनूर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय में सोमवार देर रात बम विस्फोट होने से कार्यालय की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। विस्फोट के समय कार्यालय में कोई नहीं था। किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। यह हमला किसने और किस इरादे से किया? फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई जनहानि नहीं हुई है।

पय्यनूर पुलिस के मुताबिक विस्फोट कल देर रात डेढ़ बजे हुआ था। विस्फोट के कारण आरएसएस कार्यालय की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए और अलमारियां आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। घटनास्थल पर अन्य कोई बम की तलाश के लिए खोजी स्वान को भी लगाया गया। विस्फोट के बाद कार्यालय के बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने कहा कि पय्यनूर और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संघ परिवार के कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को कस्बे में एक विरोध मार्च निकाला, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार देर रात पय्यानूर के निकट कुन्नारवु में सीवी धनराज के छठे शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी आरएसएस कार्यकतार्ओं ने हत्या की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।