छपरौली कस्बे में दो पक्षो में खूनी संघर्ष, दो घायल एक की मौत

Chhaprauli News
पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी व घायल अस्पताल में भर्ती।

सीओ सहित एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, कस्बे में तनाव व्याप्त

छपरौली (सच कहूँ न्यूज)। छपरौली कस्बे में मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) हो गया जिसमे एक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने पीड़ित परिजनों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:– अग्निवीर के लिए किया कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित

फिलहाल पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुट गई है। छपरौली (Chhaprauli) के सतेंद्र पुत्र वीरसेन ने बताया कि गत रात्रि वह और उनका छोटा भाई गजेंद्र उर्फ फाटा, भूदेव व तहेरा भाई अश्वनी उर्फ काला मंगलवार रात लगभग 10 बजे वे घेर से घर जा रहे थे। वे जब मानवेंद्र व अक्षय के घर के सामने पहुंचे तो उसी घर से आरोपित प्रभात, सोनू, मानवेंद्र, अक्षय, रोहित, हरेंद्र, अमित आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियारो से उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में उनके भाई के गजेंद्र, अश्वनी व भूदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आए लोगों ने उन्हें उन्हें किसी तरह बचाया।

घटना के बाद आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। चिंताजनक हालत में गजेंद्र, अश्वनी व भूदेव को बड़ौत (Baraut) सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा गजेंद्र को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया और गम्भीर हालात के चलते अश्वनी व भूदेव को आस्था अस्पताल में रेफर कर दिया।सीओ सवीरत्न गौतम ने बताया कि प्रभात व सोनू पुत्रगण मदन सिंह, मानवेंद्र व अक्षय पुत्रगण स्व. दिनेश, रोहित पुत्र वेद सिंह, हरेंद्र व वेद सिंह पुत्रगण खिलारी, अमित व सुमित पुत्रगण सुरेंद्र व राजकुमार उर्फ निशु पुत्र रमेश गिरवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्द बी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। झगड़े की वजह हाल ही नगर पंचायत चुनाव के कारण मनमुटाव होना बताया जा रहा है।