क्या बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं?

लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन में केवल 45 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली लिज ट्रस के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के टोरी पार्टी नेतृत्व की दौड़ के अंतिम चरण में पहुंचने की संभावना को ‘बहुत गंभीरता’ से लिया जा रहा है। अभीतक किसी ने भी इस दौड़ में शामिल होने का इरादा स्पष्ट नहीं किया है लेकिन भारतीय मूल के ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट को दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में सुश्री ट्रस की जगह लेने वाले उम्मीदवारों के पास सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। पिछले चुनाव में हाउस आॅफ कामन्स की नेता सुश्री पेनी 105 सांसदों का समर्थन हासिल कर सुश्री ट्रस और श्री सुनक के बाद तीसरे स्थान पर रहीं थीं।

दीपोत्सव पर कोचिंग छात्रों के साथ दीप दान कर मनायेंगे दीपावली

क्या है माजरा

नामांकन सोमवार दोपहर 2 बजे बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को सरकार चलाने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन होना चाहिए। श्री जॉनसन ने जुलाई में घोटालों की एक श्रृंखला और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया था। इस बार उनके समर्थक उन्हें प्रधानमंत्री की दौड़ में खड़े होने के लिए फिर से बुला रहे हैं। ब्रिटिश राजनीतिक कार्यकर्ता टिम मोंटगोमेरी ने कहा, ‘न केवल पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन के 100 सांसदों की सीमा पार करने की संभावना है बल्कि उन्हें ‘140 के करीब’ सांसदों का समर्थन मिल सकता है। पार्टी के सदस्य 28 अक्टूबर तक आॅनलाइन वोट की सीमा को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को वोट देंगे। मोंटगोमेरी ने बीबीसी को बताया, ‘बोरिस जॉनसन जमीनी स्तर के सदस्यों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं जबकि अन्य प्रमुख दावेदार ऋषि सनक बहुत कम लोकप्रिय हैं। इसलिए मैं इस समय राजनीति की इस दुनिया में कोई कच्चा भविष्यवाणी नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि श्री जॉनसन की वापसी की बहुत ही वास्तविक संभावना है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद का चुनाव आगामी शुक्रवार को होगा। इस पद की होड़ में शामिल उम्मीदवार को कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होगी। कंजरवेटिव पार्टी में यदि दो उम्मीदवार सामने आते हैं तो कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य आॅनलाइन वोट पर जायेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।