Budget 2020: 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

Budget 2020, Budget, Rresented, One, February

बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा |Budget 2020

नई दिल्ली(एजेंसी)। संसद के बजट सत्र के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा। इस बजट सत्र में एक फरवरी को निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी। सूत्रों द्वारा बताया गया है कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा बजट सत्र को दो चरणों में रखने का सुझाव दिया गया है। इस तरह बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। वहीं, दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल चक चलेगा।

दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल चक चलेगा | Budget 2020

निर्मला सीतारमण द्वारा  पेश किये जाने वाला आम बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वहीं, यह बजट सत्र ऐसे समय में आ रहा है जब आर्थिक सुस्ती का दौर चल रहा है और नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। पिछले संसद सत्र में विपक्ष द्वारा महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक सहित कई मुद्दों पर विरोध किया गया था। इसके बावजूद पिछले सत्र में कई विधायी कार्य संपन्न हुए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Budget 2020, Budget, Rresented, One, February