प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर कलां में लगने वाले अरोग्य मेले में पहुँचे मरीजों का किया गया उपचार

Bulandshahr
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर कलां में लगने वाले अरोग्य मेले में पहुँचे मरीजों का किया गया उपचार

बुलन्दशहर/ऊंचागांव क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले में सभी चिकित्सक पहुंचे। सीएचसी ऊंचागांव से डॉ विनीत कुमार तथा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रीति पवार ने अरोग्य मेले में मरीजों का उपचार किया। जहाँ जुकाम खांसी, खुजली, दर्द आदि बीमारी के मरीज अरोग्य मेले में पहुंचे और उपस्थित चिकित्सकों द्वारा अपना उपचार कराया।

आर्युवेद चिकित्सकों द्वारा आयुष सुरक्षा काढ़ा भी मरीजों को वितरित किया गया। रविवार को लगने वाले अरोग्य मेले में 26 मरीजों का उपचार चिकित्सक अधिकारी प्रीति पवार ने किया तथा अन्य 44 मरीजों का उपचार डॉ विनीत कुमार द्वारा किया गया। उपस्थित मरीजों ने बताया कि हमें आयुर्वेद की दबाई खाने से काफी फायदा हुआ है।और हम लगातार आयुर्वेद की दबाइयों का सेवन कर रहे हैं।