थाने के बाहर चली गोलियां, तीन घायल, एक गंभीर

Bullets fired outside the police station sachkahoon

दोनों पक्षों में तकरार के बाद हुई वारदात

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। जनपद के गांव तितरम थाने के बाहर शनिवार को दो गुटों में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बता दें कि तितरम थाने में महा पंचायत का आयोजन किया गया था। जहां पर यह घटना घटित हुई है। इसमें एक व्यक्ति को पेट और दूसरे को टांग पर गोली लगी। वहीं एक व्यक्ति लाठी-डंडों की चोट के कारण घायल हुआ। तीनों को सामान्य अस्पताल कैथल में भर्ती करवाया गया, जहां से एक व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कैथल के एक व्यापारी हरीश से फिरौती मांगी गई थी। इसी मामले में शनिवार को थाने के बाहर पंचायत चल रही थी। फिरौती मांगने वाले पक्ष की तरफ से लोग आए हुए थे। वहीं व्यापारी ने भी अपने साथ कुछ लोगों को बुलाया हुआ था। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हुई। गंडासी, लाठी-डंडे चले और करीब 15 से 20 राउंड गोलियां भी चली। दो लोगों को गोलियां लगी।

घायल युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर पहले से ही मौजूद युवकों ने एंबुलेंस में आए घायलों के साथ मारपीट की। अस्पताल के स्टाफ ने बीच-बचाव करते हुए छुड़वाया।

सब इंस्पेक्टर बीरभान ने बताया कि तितरम मोड़ पर झगड़ा हुआ था। दो पार्टियों के लोग आपसी बातचीत के लिए इकट्ठा हुए थे। एक पार्टी प्रदीप गढ़ी और दूसरी प्रवीन खुराना की। प्रदीप गढ़ी पक्ष के मीता व प्रदीप को गोली लगी है। प्रवीन खुराना पक्ष के एक शख्स को गंडासी लगी है। प्रदीप की हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिली थी कि अस्पताल में असलहा लेकर युवक पहुंचे हैं। सूचना पर अस्पताल में आए हुए युवकों की तलाशी ली गई, लेकिन किसी से असलहा नहीं मिला। अस्पताल में पुलिस बल को बढ़ा दिया गया है।

जिला परिषद प्रतिनिधि बिल्लू चंदाना ने बताया कि उसको लाला हरीश ने फोन करके तितरम थाने में बुलाया था। वहां पर पहुंचने के बाद उसने हरीश से पूछा तो हरीश ने बताया कि जब से उसने कैथल में गुलमोर सिटी के नाम से फ्लैट काटे हुए हैं। तब से कोई न कोई उसे परेशान कर रहा है। एक बदमाश ने उससे पैसों की डिमांड की तो उसकी थाने में शिकायत दी। हरीश की बात सुनने के बाद उसने पंचायत करने को कहा। वो थाने में इस विषय पर चर्चा ही कर रहे तो बाहर गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब बाहर आए तो दो युवकों को गोली लगी मिली। जो हमारे आने का इंतजार कर रहे थे। थाने के बिलकुल सामने ऐसी घटना से स्पष्ट है कि बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है। ऐसे में व्यापारी अपने काम को कैसे करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।