हरियाणा-पंजाब में गर्जन तथा तेज हवा के बीच जोरदार बारिश

Heavy rain in Haryana-Punjab sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान रूक रूककर तेज हवा और गर्जन के साथ हल्की से औसत बारिश हुई जिससे ठंड तो बढ़ी ही साथ में रबी की फसलों को लाभ हुआ। मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा तथा पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश हुई जिससे खुश्क मौसम पर विराम लगा । क्षेत्र में सुबह तक तेज हवा के साथ बारिश हुई । दिन में तेज हवा चलती रही जिससे बादल जल्द छंट गये और चटख धूप निकली जिससे ठंड से कुछ राहत मिली । चंडीगढ में रात भर तेज हवा और गर्जन के साथ 27 मिलीमीटर तक बारिश हुई और दिन में तेज हवा से बादल छंट तो गये लेकिन बादलों के बीच सूर्य का आंख मिचौनी का खेल चलता रहा ।

पंजाब में अनेक स्थानों पर बारिश हुई । अमृतसर 31 मिमी , लुधियाना 16 मिमी , पटियाला 28 मिमी ,पठानकोट 56 मिमी , बठिंडा 20 मिमी ,फरीदकोट 25 मिमी , गुरदासपुर 55 मिमी ,आदमपुर 51 मिमी , जालंधर 45 मिमी , समराला 36 मिमी , जीरा 39 मिमी ,नंगल 36 मिमी रहा । पंजाब में अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। उसके बाद घने कोहरे की संभावना है। हरियाणा में भी जोरदार बारिश हुई जिससे तावडू 62 मिमी,गुडगांव 46 मिमी , दादूपुर 48 मिमी ,नारनौल 44 मिमी , हिसार 16 मिमी ,करनाल 12 मिमी ,भिवानी छह मिमी ,सिरसा 10 मिमी सहित अनेक स्थानों पर हल्की से औसत बारिश हुई तथा अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है।

बर्फबारी के दौरान लाहौल में फंसे 100 पर्यटकों को पहुंचाया मनाली

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिला में अटल टनल के साउथ पोर्टल व सोलंगनाला में भारी बर्फबारी के दौरान फंसे सौ पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया है। गत दिवस हिमपात का मजा लूटने के लिये कुछेक पर्यटक वाहन चालकों के झांसे में आकर लाहुल चले गए थे और बर्फबारी होने के कारण वहीं फंस गए। जिसे लाहुल स्पीति व कुल्लू पुलिस जवानों ने जान जोखिम में डालकर सौ से अधिक इन पर्यटकों को मनाली पहुंचाया। इसकी पुष्टि लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि अगर आप सुरक्षित मनाली पहुंच गए हैं और मनाली में ही बर्फबारी हो रही है तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने का जोखिम न उठाएं।

होटलों के प्रांगण या आसपास ही बर्फ के फाहों का आनंद उठाएं और अटल टनल की ओर जाने के लिए मौसम साफ होने का इंतजार करें। बर्फबारी के दौरान वाहन स्किड होने का खतरा अधिक रहता है और ट्रैफिक जाम की समस्या भी रहती है। उन्होंने कहा कि नेहरुकुंड से आगे जाने का तो बिल्कुल भी जोखिम न उठाएं। उन्होंने कहा विभिन्न स्थानों में तीन दिन से भारी बर्फबारी के कारण फंसे अन्य राज्यों के पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को मनाली प्रशासन द्वारा भेजे गए फोर व्हील ड्राइव वाहनों में सुरक्षित मनाली तक पहुंचाया गया है। मानव वर्मा ने पर्यटकों से आग्रह किया कि बर्फबारी के समय बिल्कुल भी लाहुल का रुख न करें। पुलिस समय समय पर निर्देश व गाइडलाइन जारी करती है उनका पालन करें और सुरक्षित रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।