कूड़े के ढेर पर रास्ता बनाने के खिलाफ लोगों में रोष

garbage heap sachkahoon

महिला कॉलेज से बस स्टैंड जाता है मार्ग

  • सोमवार को होगी निमार्णाधीन रास्ते की जांच : एमई

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। कलायत कस्बे की लाइफ लाइन कही जाने वाली बस अड्डे से श्री कपिल मुनि राजकीय महिला महाविद्यालय तक शॉर्टकट रास्ते का निर्माण कूड़े के ढेर पर किए जाने से स्थानीय लोगों ने एतराज जताते हुए नई मिट्टी डालकर रास्ते का निर्माण किए जाने की मांग की है। कस्बा निवासी ईश्वर सिंह, रवि कुमार, तरसेम सिंह, राजेश, विनोद कुमार आदि ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की देखरेख में कन्या महाविद्यालय से बस स्टैंड तक करीब 1000 फुट लंबे रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। जिस जगह पर रास्ते का निर्माण हो रहा है, उस रास्ते पर पहले कूड़े का ढेर हुआ करता था। निर्माण एजेंसी द्वारा नियमों को दरकिनार कर पैसे बचाने के लिए कूड़े के ढेर पर ही थोड़ी मिट्टी डालकर रास्ते का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जबकि रास्ता निर्माण के लिए कूड़े के ढेर हटाया जाना आवश्यक था ताकि रास्ते की मजबूती बरकरार रह सके। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कूड़े को हटाकर नई मिट्टी डालकर रास्ते निर्माण करवाए जाने की मांग की है।

क्या कहते हैं एमई

नगर पालिका एमई अशोक कुमार ने कहा कि सोमवार को महिला कॉलेज से बस स्टैंड तक बनाए जा रहे रास्ते की जांच की जाएगी। अगर रास्ते में कूड़ा-कर्कट पाया जाता है। तो उसे निकलवाकर पारदर्शिता से रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।