बस स्टैंड बरनाला का हाल, बंद पंखे, मुसाफिर बेहाल

Bus stand Barnala's sachkahoon

सच कहूँ/राजिन्द्र शर्मा, बरनाला। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नयी बनी सरकार के सख़्त दिशा-निर्देशों के बावजूद भी नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला का ध्यान स्थानीय मुख्य बस स्टैंड (Bus Stand) के बंद पड़े पंखों की तरफ नहीं गया। जिस कारण प्रतिदिन सफर करने वाले मुसाफिर मजबूरीवश गर्मी में बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मुसाफिर रणजीत सिंह, करनैल सिंह, प्रीतम चंद देवगन, अमरजीत कौर, गुरचरन कौर, सुनीता रानी, मक्खन सिंह ने कहा कि लुधियाना-बठिंडा की तरफ वाले काऊंटरों पर लगे हुए पंखे जिनकी संख्या 12 के करीब है, पिछले एक महीने से बंद पड़े हैं।

परंतु प्रशासन का ध्यान इन पंखों की तरफ अब तक नहीं गया। उनका अपने कामकाज के लिए प्रतिदिन ही बस स्टैंड आना-जाना रहता है, जिस कारण बस स्टैंडों पर बसों का इन्तजार करने वाली महिलाएं और बच्चे इन पंखों के बंद होने और गर्मी बढ़ जाने के चलते अक्सर ही तड़पते देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट प्रतिदिन ही बस स्टैंड में दाखिल होने वाली बसों से हजारों रुपए बस स्टैंड फीस के रूप में वसूल करता है, परंतु मुसाफिरों को सुविधाओं के नाम पर जीरो है।

बस स्टैंड (Bus Stand) में बना हुआ कूड़े का डम्प गर्मी के कारण आने वाले जाने वाले मुसाफिरों को गन्दगी की बदबू बांट रहा है। बेसहारा पशु इस गन्दगी के ढेरों पर आम ही मुँह मारते देखे जा सकते हैं, जो कि बस स्टैंड में आने वाली बसों के आगे आने के कारण कई हादसों का कारण भी बन रहे हैं, वहीं मुसाफिरों के लिए भी परेशानियां पैदा कर रहे हैं, लगता है कि नगर सुधार ट्रस्ट का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस जिम्मेवारी को उठाना मुनासिब नहीं समझ रहा। ‘कोई मरे, कोई जीवे, सुथरा घोल बतासे पीवै’ वाली कहावत इम्परूवमैंट ट्रस्ट बरनाला पर बिल्कुल सही बैठती है।

Bus stand Barnala's sachkahoonउल्लेखनीय है कि बीते समय में कांग्रेस की चन्नी सरकार समय ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने बस स्टैंड (Bus Stand) का दौरा करते समय कहा था कि इस बस स्टैंड को नमूने का बस स्टैंड बनाया जाएगा, परंतु यह बातें भी सिर्फ दावों तक ही सीमित रह गई। जिन काऊंटरों पर बसें लगतीं हैं वह काउन्टर भी उखाड़ दिए गए हैं। जिस कारण बस में चढ़ने-उतरने वाली सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उक्त समस्या संबंधी इम्परूवमैंट ट्रस्ट के ईओ जीवन बांसल ने कहा कि जल्द ही पंखों को चालू करवा दिया जाएगा। कूड़े का डम्प भी वहां से उठवाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुरम्मत के लिए कांग्रेस सरकार के समय ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने फंड भेजने का वायदा किया था, परंतु नहीं पहुँचा। जिस कारण बस स्टैंड में सुधार लाने के लिए मुश्किल पेश आ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।