सोमवार से किन्नू मंडी से होगा बसों का आवागमन

Abohar News
शहर के बस अडडे के चल रहे नवीनीकरण के चलते बस अड्डे को आर्जी तौर पर अनाज मंडी में बनी सब्जी मंडी में स्थानांतरित किया जा रहा है।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। शहर के बस अडडे के चल रहे नवीनीकरण के चलते बस अड्डे (Bus Stand) को आर्जी तौर पर अनाज मंडी में बनी सब्जी मंडी में स्थानांतरित किया जा रहा है। जिला उपायुक्त कम नगर निगम कमीशनर डॉ. सेनू दुग्गल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार से बस अड्डे का पूरा काम किन्नू मंडी में होगा जहां से सभी बसों का आवागमन होगा। वहीं से निजी और सरकारी बसों के सभी रुट चलेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए बस अड्डे का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसको शीघ्र ही पूरा किया जाएगा और तब तक लोग प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने शहर के सभी लोगों व बसों के चालको परिचालकों को सहयोग की अपील की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे पंजाब के नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा…