कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने सिविल अस्पताल में नये कमरों का रखा नींव पत्थर

सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम ऊधम सिंह वाला में सिविल अस्पताल में ओपीडी व अन्य सुविधाओं के लिए जरूरी नये कमरों की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सीएम मान के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बड़े स्तर पर तरक्की हो रही है व आने वाले समय में और भी बहुत बड़ी सौगातें समूह पंजाब व खास कर सुनाम हलके के लोगों को मिलेंगी। इस मौके आशा बजाज एमसी, भानूं प्रताप, मनप्रीत बांसल, निर्मला देवी, लाभ सिंह, सोनूं वर्मा, विक्की गर्ग व सन्दीप जिन्दल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– ट्रैफिक समस्या के हल के लिए डीसी ने संबंधित विभागों को दी हिदायत

एक साल में स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में मान सरकार ने लिए बेमिसाल फैसले

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सुनाम सिविल अस्पताल में इन नये कमरों का निर्माण चार महीनों में पूरा करवाया जाना यकीनी बनाया जाएगा व इस पर तकरीबन 98 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में कमरों की कमी के कारण मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था व सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के तहत यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

उन्होंंने कहा कि यह कमरे ओपीडी की सुविधा के साथ साथ मरीजोंं के वेटिंग हाल के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा अपने एक साल के कार्याकाल दौरान ही पंजाब के सर्वपक्षीय विकास के लिए दिन-रात एक करके काम किया गया है। उन्होंने कहा कि एक साल दौरान स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में मान सरकार द्वारा बेमिसाल फैसले लिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।