शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की सिमरन ने वुशू में जीता गोल्ड

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला में आयोजित खेलो इंडिया 10 का दम प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की खिलाड़ी सिमरन ने वुशू में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया है। अभिभावकों व कॉलेज प्रबंधन की ओर से सिमरन को स्वर्ण पदक जीतने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। सिमरन के कोच सदानंद मोइरंगथम ने बताया कि सरसा निवासी सिमरन शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज में बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा है। पढ़ाई के साथ-साथ वह सदानंद वुशू अकादमी में वुशु का प्रशिक्षण भी ले रही है।

उन्होंने बताया कि अंबाला में खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता में सरसा की ओर से सिमरन ने प्रतिभागिता की और अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं स्वर्ण पदक विजेता सिमरन ने बताया कि उसने टीवी पर सबसे पहले वुशू का मैच देखा था, जिसके बाद उसके मन में भी इस गेम को सीखने की भावना उमड़ी। सिमरन का कहना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश के लिए खेलना चाहती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।