सीएम भगवंत मान जल्द ही केन्द्र सरकार से करेंगे अपील, 3720 करोड़ रुपए की होगी बचत

Chandigarh News
बठिंडा में 29 अगस्त को ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 के उद्घाटन समारोह में नकद राशि देकर करेंगे सम्मानित

अकाली-कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खजाने पर पड़ा भारी बोझ, टर्म लोन कम ब्याज पर लेकर जाएगी सरकार

  • हर वर्ष 930 करोड़ से 950 करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज के रुप में होगी बचत

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस सरकार द्वारा नेशनल स्माल सेविंगज फंड द्वारा लिए गए लोन में पंजाब के खजाने पर भारी बोझ पड़ा है, जिस कारण हर वर्ष पंजाब सरकार को अपने सरकारी खजाने में से 950 करोड़ तक ब्याज के रुप में केन्द्र सरकार के पास अधिक जा रहा है। पंजाब सरकार द्वारा 9.5 प्रतिशत से लेकर 10.5 प्रतिशत तक ब्याज पर पैसा लिया गया है, जबकि इस समय मार्केट रेट ही 7.5 प्रतिशत चल रहा है। जिस समय यह लोन लिया जा रहा था तो उन दिनों में भी मार्केट रेट काफी ज्यादा कम था परंतु फिर भी पिछली सरकारों द्वारा अधिक ब्याज रेट पर नेशनल स्माल सेविंगज फंड से ही लोन लिया गया। जिस का खामियाजा पंजाब की जनता भुगत रही है।

यह भी पढ़ें:– हो जाए सावधान! यह खबर आपके लिए, गैस पर खाना पकाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुक्सान

पंजाब सरकार द्वारा अब नेशनल स्माल सेविंगज फंड में लिए गए लोन को खत्म करवाने के लिए कोशिश की जा रही है। इस नेशनल स्माल सेविंगज फंड के बकाए को पंजाब सरकार मार्केट से कर्जा उठाकर उतारना चाहती है। पंजाब सरकार को मार्केट में सरकारी और गैर सरकारी बैंक 7.5 प्रतिशत रेट तक कर्जा देने के लिए तैयार हैं। इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जल्द ही केन्द्रीय वित्त विभाग को पत्र लिखने जा रहे हैं, जिसमें नेशनल स्माल सेविंगज फंड की अदायगी समय से पहले करने बारे अपील की जाएगी। अगर केन्द्र सरकार इस लोन की सारी असल रकम को लेने के लिए राजी हो जाती है तो पंजाब सरकार द्वारा नेशनल स्माल सेविंगज फंड में बकाए की रकम प्रॉइवेट और सरकारी बैंक से कर्जा लेकर तुरंत वापिस कर दी जाएगी। इसलिए जल्द ही पंजाब सरकार कार्रवाई करने जा रही है।

पिछली सरकार के कांटे चुग रही हमारी सरकार : सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि पिछली सरकारों के कांटों को मौजूदा सरकार चुगने में लगी हुई है। भगवंत मान ने कहा कि कर्जा लेने में कोई परेशानी नहीं थी परंतु कर्जा लेने मौके ब्याज के रेट को नहीं देखना बेवकूफी नहीं बल्कि जुर्म है। पिछली सरकार ने इस जुर्म को किया है, जिस कारण आज पंजाब सरकार हर वर्ष करोड़ों-अरबों रुपए अधिक ब्याज के रुप में ही अदायगी करने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि पंजाब में उनकी सरकार आने के बाद हर तरह के कर्जें की समीक्षा की गई तो इस कर्जें को देखकर वह भी हैरान हो गए थे कि पिछली सरकारों ने इस तरह नालायकी के साथ काम किया है। उन्होंने बताया कि महंगे भाव के ब्याज में लिए कर्जें को मोड़ने के लिए जल्द ही केन्द्र सरकार के पास जा रही है और उम्मीद है कि कुछ हफ्ते में सरकार द्वारा यह कार्रवाई मुकम्मल कर ली जाएगी।
नेशनल स्माल सेविंगज फंड में बकाया खड़ा है 31 हजार करोड़

नेशनल स्माल सेविंगज फंड द्वारा पंजाब सरकार द्वारा लिए गए कर्जें में लगभग 31 हजार करोड़ रुपए का बकाया खड़ा है। जिस पर अलग-अलग समय के अनुसार लिए गए कर्जें में ब्याज 9.50 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत की अदायगी की जा रही है। इस हिसार से हर वर्ष 3250 करोड़ रुपए ब्याज ही जा रहा है, जबकि मौजूदा मार्केट रेट अनुसार कर्जा लेने पर 7.50 प्रतिशत दर के साथ हर वर्ष 2325 करोड़ रुपए ब्याज बनेगा। इस हिसाब से हर वर्ष 930 करोड़ रुपए ब्याज ही बच जाएगी। आम आदमी पार्टी की सरकार के बचे 4 वर्षों के दौरान 3720 करोड़ रुपए की बचत कर ली जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।