भारत-बांग्लादेश कुशियारा नदी जल समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Kushiyara River

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्लादेश के बीच कुशियारा नदी (Kushiyara River) जल के इस्तेमाल को लेकर हुए सहमति के करार को बुधवार को मंजूरी दी। इसके तहत प्रत्येक पक्ष नदी से सूखे के मौसम में 153-153 क्यूसेक तक पानी निकाल सकेगा। यह करार इसी माह हुआ है। भारत में सूखे के मौसम में यह जल असम राज्य में इस्तेमाल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सूखे मौसम के दौरान दोनों देश अपनी-अपनी तरफ से जल निकासी की निगरानी करने के लिए एक संयुक्त निगरानी दल का गठन करेंगे।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और बांग्लादेश के जल संसाधन मंत्रालय ने इस माह छह तारीख को समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे। जिस करार के तहत सूखे मौसम (01 नवंबर से 31 मई तक) के दौरान साझी सीमा से होकर गुजरने वाली कुशियारा नदी से दोनों देश 153-153 क्यूसेक तक पानी निकाल सकेंगे ताकि दोनों देशों की खपत योग्य जल संबंधी आवश्यकता पूरी हो सके। बयान में कहा गया है कि इस समझौते के तहत असम राज्य सूखे मौसम (01 नवंबर से 31 मई तक) के दौरान अपनी खपत योग्य आवश्यकता पूरी करने के लिये कुशियारा नदी के साझा विस्तार से 153 क्यूसेक तक का पानी निकाल सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।