मनमानी कीमतों पर किताबें नहीं बेच पाएंगे स्कूल, बनेगी नीति

Haryana News
Manohar Lal Khattar

सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

फरीदाबाद (सच कहूँ/मोहन सिंह)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि निजी स्कूल के मनमाने ढंग से महंगे दामों पर विद्यार्थियों को पुस्तकें-कापियां बेचने (Manohar Lal) पर रोक लगाने के लिये नीति बनाई जाएगी ताकि अभिभावकों को आर्थिक रूप से परेशानी न हो। उन्होंने शनिवार को यहां एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में इस संबंध में प्राप्त शिकायतों पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत पुस्तकों के पेज और कागज की गुणवत्ता के आधार पर दरें तय की जाएंगी तथा प्रदेश स्तर पर पुस्तकों की सूची बनाकर आमजन को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने निजी स्कूल के निर्धारित स्लैब के अनुरूप फीस लेने के भी आदेश दिये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।