सरकार आई तो सोशल सिक्योरिटी थीम को बढ़ाएंगे आगे : अशोक गहलोत

Ashok Gehlot
सीएम आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेताओं को लिया आड़े हाथों | Ashok Gehlot

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को सीएम आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी न्यूनतम आय गारंटी योजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां आमजन के लिए इस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। देश के बुजुर्ग,असहाय सहित आम आदमी को एक मिनिमम आय की गारंटी होनी चाहिए। यह एक्ट पूरे देश में लागू होना चाहिए। पीएम मोदी को मैंने लेटर भी लिखा था कि वे सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करें। इस योजना का फायदा प्रदेश की जनता को जल्द से जल्द मिले इसके लिए 15 अगस्त तक नियम-कायदे बना लिए जाएंगे।

गहलोत ने कहा- हमारी सरकार आएगी तो सोशल सिक्योरिटी की थीम को आगे बढ़ाएंगे। राहुल गांधी ने जिस तरह से कहा था कि न्याय योजना से हर व्यक्ति को तय पैसा मिलना चाहिए। केंद्र में हमारी सरकार नहीं बनी, लेकिन वह थीम हम आगे बढ़ाएंगे। हम चाहते हैं कि सोशल सिक्योरिटी को लेकर लगातार काम करें। हमारी सरकार दोबारा बनेगी तो हम इस योजना को और आगे बढ़ाएंगे। Ashok Gehlot

मणिपुर हिंसा पर पीएम पर साधा निशाना | Ashok Gehlot

उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संसद के मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने अपने बयान से राजस्थान की भावनाओं को आहत किया है। पीएम मोदी के बयान से राजस्थान के स्वाभिमान को चोट पहुंची है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरपीएससी के सदस्यों की पारदर्शी तरीके से नियुक्ति को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हां इसमें सुधार करने का विचार तो कर रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि विपक्ष के लोग कल सदन में आरपीएससी को भंग करने की मांग कर रहे थे। मुझे दुख होता है कि उनको इतनी समझ तो होनी चाहिए कि वह संवैधानिक बॉडी है, जिसे भंग नहीं किया जा सकता है।

खतरे में देश का लोकतंत्र

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। देशवासी भी समझ गए हैं कि क्या हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वो उनका स्तर नहीं है। प्रधानमंत्री अगर किसी मुख्यमंत्री के बेटे के बारे में बोलें तो यह उनका स्तर नहीं है। मेरा बेटा वैभव गहलोत जो काम कर रहा है वह बताने की जरूरत नहीं है, सबको पता है।

आंकड़ों का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

सीएम ने कहा- एनसीआरबी के आंकड़े भी बीजेपी वाले झूठ बताते हैं। अनिवार्य एफआईआर करने से अपराध के बढ़े हुए आंकड़ों का बीजेपी दुरुपयोग कर रही है। सरकार के खिलाफ गलत माहौल बना रही है। ओवरऑल राजस्थान की स्थिति अच्छी है। हमने अनिवार्य एफआईआर का उसका इंपेक्ट पूरे देश के अंदर है। अनिवार्य एफआईआर होने से संख्या बढ़ी है। उन आंकड़ों का दुरुपयोग कर रहे हैं। एफआईआर नहीं करने पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान कर दिया। हमारे नवाचारों की वजह से तफ्तीश का टाइम कम हो गया। बीजेपी के लोग सरकार को झूठा बदनाम करने के लिए रोज मीडिया से बात करते हैं और उसी रूप में जनता को गुमराह करने का अभियान चला रखा है।

हमारी योजनाओं से घबराई भाजपा

गहलोत ने कहा-हमारी योजनाओं और फैसलों से घबरा कर बीजेपी के लोगों ने तय किया कि सरकार को किस तरह से बदनाम किया जाए। जिस तरह का राजस्थान में माहौल बनाया, उससे घबरा कर बौखला गए हैं। इनके पास पूरी कैबिनेट है, प्रधानमंत्री हैं। रक्षा मंत्री आ गए हैं, प्रधानमंत्री छठी बार आ रहे हैं सीकर में। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, केबिनेट मंत्री महेश जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– 17 लोगों ने थामा भाजपा का दामन, अनूपगढ़ के पूर्व विधायक पवन दुग्गल भी शामिल