नहर मे डूब रही नाबालिक के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचा मुख्य सिपाही धर्मपाल

Humanity

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। मुख्य सिपाही धर्मपाल ने अपनी जांन की परवाह किये बगैर मानवता का धर्म निभाते हुए असंध रोड़ नाका के पास से गुजर रही नहर मे डूब रही नाबालिक युवती को शकुशल बाहर निकाला। नाबालिक युवती पूजा की सामग्री नहर मे प्रवाहित करने के लिए आई थी इसी दोरान अचानक से पेर फिसलने के कारण नहर मे गिरने के बाद डूबने लगी। थाना ओल्ड इंडस्ट्रीयल प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया की आज साय करीब साढे 5 बजै असंध रोड़ नाका के पास से गुजरने वाली नहर मे एक नाबालिक युवती पूजा की सामग्री प्रवाहित करने के लिए घर से नहर पर गई हुई थी।

नहर मे सामग्री प्रवाहित करते समय अचानक से पैर फिसलने के कारण नाबालिक युवती नहर मे जा गिरी। तैरना ना आने के कारण वह नहर मे डूब रही थी तो इसी दोरान थाना ओल्ड इंडस्ट्रीयल मे तैनात मुख्य सिपाही धर्मपाल पास से गुजर रहा था जो उसकी नजर नहर मे डूब रही नाबालिक युवती पर पड़ी तो उसने अपनी जांन की परवाह किये बगैर डूब रही महिला को बचाने के लिए नहर मे छलांग लगा दी और शकुशल नाबालिक को बाहर निकाला।

इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया की मुख्य सिपाही धर्मपाल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ ही मानवता का धर्म निभाया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी। इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया की उनके द्वारा पूरा मामला पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी के संज्ञान मे लाया गया तो पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुख्य सिपाही धर्मपाल के साहस की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व इनाम देने की धोषणा की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।