ताइवान पर हमले की तैयारी में चीन! सीमा पर भेजे 20 फाइटर जेट

C-295 Aircraft
सांकेतिक फोटो

ताइपे/बीजिंग। चीनी ने ताइवान की सीमा के पास 20 फाइटर जेट भेजे हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ये चीनी लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन के पास आए। उसने बताया कि शनिवार शाम चीन ने पहले 10 जे-16 और 6 चेंगदू जे-10 विमान भेजे। चीनी वायुसेना के ये विमान ताइवान के हवाई रक्षा सीमा के पास दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में घुसे। यह ताइवान के प्रतास द्वीप के पूर्वोत्तर में है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अगली शाम 4 और चीनी फाइटर जेट ने एडीआईजेड का उल्लंघन किया। चीन की इस दादागिरी के बाद ताइवान ने भी अपने फाइटर जेट भेजे और रेडियो पर चेतावनी दी। यही नहीं ताइवान ने अपनी एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों को भी चीनी विमानों की ट्रैकिंग के लिए तैनात कर दिया।

चीन की ओर से इस महीने पहली बार इतने ज्यादा विमान ताइवान के पास भेजे गए हैं। इससे पहले एक अक्टूबर को 38 फाइटर जेट भेजे थे। उसके अगले ही दिन ड्रैगन ने अपने 39 फाइटर जेट भेजे। कुल मिलाकर चीन ने मात्र 4 दिनों के अंदर 149 फाइटर जेट भेजे थे। बता दें कि ताइवान के खिलाफ ‘संभावित’ हमले की तैयारी के रूप में चीनी सेना अपने हथियारों और टैंकों को तैनात कर रही है। चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो इस तरह के दावे कर रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद ‘तीसरे विश्व युद्ध’ की आशंकाएं बढ़ गई हैं। भले ही ये आशंकाएं अटकलों पर आधारित हैं लेकिन चीन और ताइवान के बीच तनाव वास्तव में अपने चरम पर है। पिछले कुछ महीनों में ताइवान में चीनी सैन्य गतिविधि में बढ़ोत्तरी ने वैश्विक चिंता को बढ़ा दिया है। चीन ताइवान को अपने प्रांत के रूप में देखता है जबकि ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश बताता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।