चीन का पहला निजी रॉकेट लांच फेल

China, First, Private, Rocket, Launch, Fails

बीजिंग (वार्ता)। चीन के निजी क्षेत्र का अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का पहला प्रयास असफल हो गया है। चीन की निजी रॉकेट लांच कंपनी लैंडस्पेस ने रविवार को यह जानकारी दी।चीन के उत्तरी पश्चिमी प्रांत गांसू में शनिवार को जिक्यूआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से देश के पहले व्यावसायिक रूप से निर्मित तीन स्तरीय रॉकेट जेडक्यू-1 को लांच किया गया। यह 19 मीटर लंबे और 1.35 मीटर की परिधि वाला रॉकेट का लांच असफल हो गया।

चीन का व्यावसायिक रूप से निर्मित रॉकेट को लांच करने का यह पहला प्रयास था

चाइना ग्लोब्ल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) की रिपोर्ट के अनुसार चीन का व्यावसायिक रूप से निर्मित रॉकेट को लांच करने का यह पहला प्रयास था लेकिन लांच के तीसरे स्तर में इंजन में गड़बड़ी होने के कारण यह प्रयास असफल हो गया।चीन की निजी कंपनी लैंडस्पेस ने कहा कि रॉकेट का लांच सही तरीके से हो रहा था लेकिन लांच के अंतिम चरण में कुछ गड़बड़ हो गयी। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “रॉकेट लांच के दूसरे चरण के बाद कुछ असामान्य गड़बड़ी हो गयी और लांच असफल हो गया लेकिन हम वृहत अंतरिक्ष में अपने सपनों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।”

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।