हरियाणा कैबिनेट में सीएम खट्टर ने लिए बड़े फैसले, नए वाहनों की खरीद पर मिलेगी छूट

Haryana News
Haryana News: सीएम मनोहर का महिलाओं के लिए मनमोहक ऐलान

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा ( Haryana cabinet) कि बैठक में हरियाणा विधानसभा का सत्र 22 दिसंबर से शुरू करने को मंजूरी दी गई है। वहीं हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पॉलिसी 2022-25 को भी मंजूरी मिली है। इसका लक्ष्य कपड़ा क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपये के निवेश और 20000 रोजगार देना है। कैबिनेट में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष चिकित्सकों की भर्ती को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 4 अधिनियमों को निरस्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। जीएमडीए और एफएमडीए में सीईओ नियुक्ति के संबंध में नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूर किया है। 1500 विशेष पुलिस अधिकारियों की ईआरवी चालकों के रूप में भर्ती की भी मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने वाहन को स्क्रैप करके नया वाहन लेने पर नागरिक को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि वाहन के पंजीकरण में भी 25 प्रतिशत की छूट व्यक्ति को मिलेगी।

To-open-school-in-Haryana sachkahoon

वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी | Haryana cabinet

कैबिनेट में वाहनों के वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा 200 स्क्वेयर मीटर से छोटे प्लाट का डिवीजन नहीं हो सकता था, अब इसको 200 से कम करके 100 स्क्वेयर मीटर कर दिया है। इसके लिए रजिस्ट्री 1980 से पहले की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी एम्स के लिए जमीन को आधिकारिक तौर पर लीज पर देने की मंजूरी दी गई। वहीं कैबिनेट में जबरन धर्म परिवर्तन के कानून के रूल भी फ्रेम कर दिए गए हैं। दंगाईयों से नुकसान की भरपाई के लिए आज रूल नोटिफाई किए हैं, जिस दिन से नोटिफाई होंगे उस दिन से लागू भी हो जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।