आम आदमी को तीन सौ यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली : धारीवाल

PSPCL
PSPCL:- एसोसिएशन के प्रवक्ता वीके गुप्ता ने दी जानकारी

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि वैसे तो बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में आम आदमी को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है लेकिन जल्दी ही इसे बढाकर 300 यूनिट कर दिया जाएगा। धारीवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के सकतपुरा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान सकतपुरा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले राज्य के लोगों को 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी जिसे इस बजट में बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है लेकिन जल्दी ही 100 यूनिट को भी बढ़ाकर 300 यूनिट कर दिया जाएगा।

गहलोत ने इतना कल्याणकारी बजट पेश किया

धारीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत ने इतना कल्याणकारी बजट पेश किया है कि राजस्थान सरकार के इस बजट का दूसरे राज्यों के अधिकारी आकर विश्लेषण एवं बजट को लागू करने के सरकार के फामूर्ले का अध्ययन करने आ रहे हैं ताकि सभी सेक्टर में राहत प्रदान करने वाले बजट को अपने राज्यों में भी लागू करने के प्रयास कर सकें। श्री धारीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो बजट पेश किया है वो प्रदेशवासियों को प्रत्येक सेक्टर में बड़ी राहत प्रदान करने वाला है, बजट आने के बाद से जनता में उत्साह का माहौल है आमजन बजट की आगे आकर प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जिस क्षेत्र में भी जा रहे हैं, आमजन बजट की खुले दिल से सराहना कर कांग्रेस को आगामी चुनाव में भारी मतों से जिताने के लिए भी आश्वस्त कर रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवा बजट पेश करने के बाद अपने गृह जिले जोधपुर के प्रवास के दौरान शनिवार को कहा था कि राजस्थान का बजट आदर्श बजट होने के कारण आने वाले विधानसभा चुनावों में दूसरी राज्य में भी इस बजट को आधार बनाकर ही अपना चुनाव घोषणापत्र तैयार करेंगे।
गहलोत ने यह भी बताया था कि यह ऐसा बजट है जिसमें प्रदेश के सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर उनके हित में कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई है। यही वजह है कि इस बजट की चारों ओर चर्चा हो रही है। इसका भरपूर स्वागत किया जा रहा है और जिस तरह से दूसरे राज्यों के अधिकारी यहां आकर इसका विश्लेषण कर रहे हैं, उससे इस बजट का महत्व प्रतिपादित हो ही जाता है। इस बजट में आम आदमी को ही नहीं, बल्कि उसके साथ किसानों को भी उनके बिजली के बिलों में भारी छूट दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।