छात्र अवसराे की पहचान करने की क्षमता, कौशल हासिल करें: प्रो पूनिया

Sunderdeep-College-2

सुंदरदीप कॉलेज में दाे दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस संपन्न

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। एन एच-9 डासना स्थित Sunderdeep College ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज ने संयुक्त रूप से दाे दिवसीय अंतर्राट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रो एमपी पूनिया, (पूर्व उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने किया। डॉ एचएस शर्मा, अध्यक्ष, सीएएसआई , अविक्षित सरस, सीओआे, एटीएल आैर प्रो रविकांत स्वामी भी सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।

इस मौके पर प्रो एमपी पूनिया ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि वह अवसराे की पहचान करने की क्षमता और कौशल हासिल करें । और बिना किसी हिचकिचाहट या डर के उनका लाभ उठाने का साहस जुटाएं। संबद्ध विश्वविद्यालय के नियमित पाठ्यक्रम से परे प्रौद्योगिकियां। प्रो एचएस शर्मा ने छात्रों काे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में एआई द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसराें के बारे में जानकारी दी।

सम्मेलन को देश भर के विभिन्न संस्थानों से 700 से अधिक की भागीदारी के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कुल 11 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। डॉ अधिरथ मंडल, डॉ मानसी शर्मा, डॉ कुमार गौतम आैर दक्षिण काेरिया के प्राेफेशर काेर्हान केंगिज एवं विभिन्न दक्षिण काेरिया के विश्वविद्यालय के प्राेफेसराें ने कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष्ता की। इस दौरान प्रस्तुत किए गए रिसर्च पेपर्स का मूल्यांकन दक्षिण कोरिया के विशेषज्ञों द्वारा उपयुक्त रूप से किया गया। सम्मेलन का आयोजन प्रोफेसर डाॅ बिंदू शर्मा (निदेशक, एस.डी.सी.एम.टी.) और डाॅ शालिनी शर्मा (निदेशक- एस.डी.पी.सी.) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।