शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन में चल रही प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन

Shah-Satnam-Ji-College-comp

प्रतियोगिता: लॉकडाउन के बाद पहली बार विद्यार्थियों ने मंच पर दिखाई प्रतिभा

  •  2018-20 के शैक्षणिक वर्ष में बीएड और डीएलएड में प्रथम

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन में चल रहे दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के पहले दिन भावी शिक्षकों ने आॅनलाइन तथा दूसरे दिन आॅफ लाइन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कॉलेज के मंच पर नृत्य, कविता, भाषण, मोनो एक्टिंग सहित अन्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा. रजनी बाला ने किया।

जबकि अध्यक्षता कॉलेज प्रशासिका डा. चरणप्रीत कौर ढिल्लों ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन बीएड से विजयलक्ष्मी, अनामिका और अंकिता ने बाखूबी किया। कार्यक्रम में 2018-20 के शैक्षणिक वर्ष में बीएड में प्रथम स्थान रही पूनम, द्वितीय स्थान पर रही कोमल और तृतीय स्थान अर्जित करने वाली एकता रानी तथा डीएलएड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ममता, द्वितीय स्थान पर रही अफसान और तृतीय स्थान पर रहने वाली उदिता को महाविद्यालय की प्रशासिका व प्रिंसीपल 2000 रुपए का नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियोंं को भी सम्मानित किया गया।

यह रहे परिणाम

गीत प्रतियोगिता में मुकेश बीएड प्रथम, गरिमा डीएलएड द्वितीय और दर्शना बीएड तृतीय स्थान पर रही। नृत्य में पूजा एमएड प्रथम, हर्षा बीएड द्वितीय, मान्या डीएल तृतीय रही। कविता पाठ में विजयलक्ष्मी बीएड प्रथम, दर्शना बीएड द्वितीय और मंजू डीएलएड तृतीय रही। मोनो एक्टिंग में दिव्या बीएड प्रथम, गौरव डीएलएड द्वितीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में नेहा डीएलएड प्रथम, ममता बीएड द्वितीय, अनामिका बीएड तृतीय रही।

पेंटिंग में पूनम डीएलएड प्रथम, गरिमा डीएलएड द्वितीय और हेमंत डीएलए तृतीय रहे। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में बबनीत डीएलएड प्रथम, अनामिका बीएड द्वितीय और रजनी डीएलएड तृतीय रही। वीडियोग्राफी में रजनी डीएलएड प्रथम, कोमल बीएड द्वितीय और दीपेश डीएलएड तृतीय रहे। फोटोग्राफी में पूजा अग्रवाल एमएड प्रथम, अजय पूनिया बीएड द्वितीय और साइना बीएड तृतरीय रही। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में पायल अग्रवाल प्रथम, अनामिका बीएड द्वितीय और दीपेश कुमार तृतीय रहे।

अपनी प्रतिभा को निखारते रहे विद्यार्थी: डॉ. चरणप्रीत कौर

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर इन्सां ने सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में आप हमेशा तरक्की करते रहें और अपनी प्रतिभा को निखारते रहे। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने कॉलेज प्रशासिका का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप हमारे हमेशा मार्गदर्शक रहे हैं और आपका सहयोग और प्यार हमेशा ऐसे ही हमें मिलता रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।