पटियाला में फिर फटा कोरोना बंब, 28 पॉजिटिव केस आए सामने, दो की मौत

Active cases below five lakh

सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई
पटियाला। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है और जिले में 28 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा है। इस संबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. राजू धीर ने बताया कि आज जिले में प्राप्त 373 कोविड रिर्पोटों में से 28 कोविड पॉजिटिव केस रिर्पोट हुए हैं, जिनमें 18 पटियाला शहर, 2 नाभा, 3 भादसों, 3 कोली, 1 सुतराना और 1 हरपालपुर से संबंधित है, जिससे जिले में कुल कोविड केसों की संख्या 64,017 हो गई है और कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 62,170 है और एक्टिव केस 125 हैं। उन्होंने बताया कि आज दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि आज जिले में 292 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए। अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी 12,76,962 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें जिला पटियाला के 64,017 कोविड पॉजिटिव, 12,12,771 नैगेटिव और लगभग 174 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सिविल सर्जन डॉ. राजू धीर ने कहा कि समूह नागरिकों को कोविड से बचाव के लिए जिनमें मास्क पहनकर रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सैनेटाईज करना, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना और वैैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने जैसी सावधानियां बरतनी यकीनी बनाई जाएं, ताकि एक बार फिर कोविड की किसी संभावित लहर का सामना न करना पड़े। आज जिले में 1091 नागरिकों ने कोविड वैकसीन के टीके लगवाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।