सावधान : पाँच दिन में कोरोना के मामले चार गुणा से ज्यादा

Coronavirus

27 हजार से अधिक नए केस दर्ज

दिन                 मरीज
मंगलवार           6,358
बुधवार             9,195
वीरवार             13,154
शुक्रवार            16,764
शनिवार             22,775

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,553 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,48,89,132 हो गई है। इस दौरान महामारी से 284 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,81,770 तक पहुंच गया है। गत मंगलवार को 6358 केस दर्ज किए गए थे।
देश में शनिवार को 25 लाख 75 हजार 225 कोविड टीके लगाए गए और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 45 करोड़ 44 लाख 13 हजार पांच हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 23 राज्यों में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 1,525 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 9,249 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर ,42,84,561 हो गई है। इस अवधि में सक्रिय मामले 18,020 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 122801 हो गयी है।

सक्रिय मामलों की दर 0.35 फीसदी

देश में रिकवरी दर 98.27 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 510 की कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 19,596 रह गयी हैं। राज्य में 2,704 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,81,981 हो गयी है। इस अवधि में 241 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,035 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।

महाराष्ट्र में इस अवधि में फिर से सबसे अधिक 7,718 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 35,917 हो गयी है, जबकि सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,533 हो गया है। वहीं 1,445 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनका कुल आंकड़ा बढ़कर 65,10,541 हो गया है।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 2,590 बढ़कर 13,300 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19,773 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 16,09,924 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

तमिलनाडू

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सक्रिय मामले 870 बढ़कर 8,340 रह गये हैं तथा आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,784 हो गया है। राज्य में अभी तक 27,04,410 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक

कर्नाटक में सक्रिय मामले 674 बढ़कर कुल 9,415 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,3340 हो गया है। वहीं अब तक 29,60,615 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 73 बढ़कर 1,227 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,61,599 हो गयी है, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 14495 पर स्थिर है।

तेलंगाना

तेलंगाना में सक्रिय मामले 3,733 हैं जबकि इस दौरान दो व्यक्ति की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,029 हो गया है। वहीं 6,74,433 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

मिजोरम

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 20 घटकर 1,715 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,39,488 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 546 पर बरकरार है।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 248 बढ़कर 1,017 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,93,848 हो गयी है तथा इस दरयमियान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,601 हो गया है।

पंजाब

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 274 बढ़कर यह संख्या बढ़कर 1,041 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,87,440 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16,645 पर स्थिर है।

गुजरात

गुजरात में सक्रिय मामले 965 बढ़कर 3,927 हो गये हैं तथा अब तक 8,18,755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,119 हो गया है।

बिहार

बिहार में 261 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 750 हो गई है। राज्य में अब तक 7,14,331 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में किसी भी मरीज की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 12096 पर स्थिर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।