न्यूजीलैंड तट के पास जहाज के चालक दल के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित

Influenza Virus

वेलिंगटन (एजेंसी)। न्यूजीलैंड के तोरंगा के तट के समीप कंटेनर जहाज रियो डी ला प्लाटा के चालक दल के 21 सदस्यों में से 11 सदस्य सोमवार को कोरोना संक्रमित पाये गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि चालक दल के कम से कम 11 सदस्य कोरोना संक्रमित हैं और आगे की जांच के परिणाम से पता चल सकेगा कि चालक दल के कितने और सदस्यों के संक्रमित होने की संभावना है या अब वह संक्रमित नहीं है। सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहाज के अगले पड़ाव नेपियर में जहाज के प्रवेश के लिए चालक दल के सदस्यों से तोरंगा में जांच के लिये सैंपल लिये।

डेल्टा वेरियंट से संक्रमित होने की पुष्टी

विमान में सवार चालक दल के सभी सदस्य स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं, उनमें से किसी को भी संक्रमण के कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। जुलाई में क्वींसलैंड से जहाज पर सवार हुए एक आॅस्ट्रेलियाई पायलट में कोविड के लक्षण पाए गए थे और फिर जहाज पर सवार होने के नौ दिन बाद उसका कोविड-19 जांच पॉजिटिव पाया गया था। आॅस्ट्रेलियाई पायलट के कोरोना के डेल्टा वेरियंट से संक्रमित होने की पुष्टी हुई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।