चीन में कोरोना का कहर, नए मामलों में फिर से तेजी, लगा लॉकडाउन

Coronavirus in China

बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना संक्रमण के 2,157 नए स्थानीय मामले सामने आए हैं, हालांकि यह आंकड़ा बीते दिन दर्ज हुए 2,388 के मुकाबले कम है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस दौरान जिलिन प्रांत में 1,674, फुजिन में 199, लिआनिंग में 69, गुआंगडोंग में 47, शनडोंग में 42 मामले मिले हैं। वहीं, 71 संक्रमितों की पुष्टि विदेशों आए लोगों से हुई है।

मलेशिया में कोरोना के 24,241 नए मामले दर्ज, 59 मरीजों की मौत

मलेशिया में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 24,241 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 39,51,678 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, इन मामलों में 521 संक्रमितों की पुष्टि विदेशों से आए लोगों से हुई है तथा 23,720 स्थानीय मामले हैं।

वहीं, इस दौरान 59 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 34,244 हो गयी। इसी अवधि में 26,615 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 36,23,068 हो गयी। वर्तमान समय में यहां 2,94,366 सक्रिय मामले हैं।

न्यूजीलैंड में कोरोना के 18,514 नए मामले दर्ज

न्यूजीलैंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18,514 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस दौरान आॅकलैंड में सबसे अधिक 4,346 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, देश के सीमावर्ती इलाके में संक्रमण के 45 मामले मिले हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की मौत हो गयी। देश में अभी तक कुल 4,70,097 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।