हिमाचल में बढ़ने लगा कोरोना, आईजीएमसी में चार डॉक्टरों सहित 261 कोरोना पॉजिटिव

coronavirus

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में चार डॉक्टरों सहित 261 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और एक दिन में दो लोगों की मौत हो गयी । राज्य में 48 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। मरने वालों में कांगडा और शिमला में एक व्यक्ति जबकि एक महिला ने दम तोड़ा है। इंदिरा गांधी मेडीकल कालेज अस्पताल शिमला के चार डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये डॉक्टर ईएनटी और सर्जरी विभाग के हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आईजीएमसी में चिकित्सकों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से चार डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। अस्पताल में डॉक्टरों के पॉजिटिव आने से मरीज भी सहमे हुए हैं। आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने मामलों की पुष्टि करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

अब तक प्रदेश में 3 हजार से अधिक मौत

प्रदेश में अब तक कांगडा जिले में सबसे अधिक 1129 लोगों की मौत हो गई है और दूसरे नम्बर पर शिमला है जहां मौत का आंकडा 640 पहुंच गया है। बिलासपुर में 85, चंबा में 160, हमीरपुर में 283, किन्नौर में 38, कुल्लू में 158, लाहौल स्पीति में 18, मंडी में 446, सिरमौर में 211, सोलन में 314 और उना में 253 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 3725 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले चौबीस घंटों में आज आए मामलों में बिलासपुर से 16, चंबा 1, हमीरपुर 45, कांगड़ा 118, किन्नौर 0, कुल्लू 4, लाहौल स्पीति में 0, मंडी 25, शिमला 15, सिरमौर में 0, सोलन 4 और ऊना से 43 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 23 हजार 406 हो चुका है और कोरोना के एक्टिव मामले 1972 रह गए है। जिसमें 2 लाख 17 हजार 693 लोगों ने कोरोना के मात दी। अब तक प्रदेश में कोरोना से 3 हजार 725 लोगों की मौत हो चुकी है। एक व्यक्ति इलाज के लिए बाहरी राज्यों में चला गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।