कोरोना: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में 81 हजार से ज्यादा मामले

Coronavirus

देश में एक दिन के दौरान इस साल के सर्वाधिक नए मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत में वैश्वि महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 81 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 81,466 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 03 हजार 131 हो गयी है।

वहीं इस दौरान 50,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,25,039 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,14,696 हो गए हैं। इसी अवधि में 469 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,63,396 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.68 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.00 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.33 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 10293 बढ़कर 3,67,897 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 32,631 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,33, 368 पहुंच गयी है जबकि 249 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,898 हो गया है।

आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित, घर में क्वारंटीन

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई है और घर में क्वारंटीन हैं। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सभी को हैलो, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत स्वयं को अलग कर लिया है और घर में क्वारंटीन रहूंगी। उन्होंने कहा कि वह अपने डॉक्टरों की सलाह पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। ‘सभी अपने प्यार और समर्थन के लिए आभारी। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखे। आलिया भट्ट हाल इस समय मुम्बई में संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कर रही है। उल्लेखनीय है कि मार्च के पहले सप्ताह में संजय लीला भंसाली कोरोना संक्रमित पाए गए थे।, कुछ सप्ताह बाद उनका परीक्षण नगेटिव आया था।

केरल:-

पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 952 मामले बढ़कर 26511 हो गये तथा 1835 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 96 हजार 239 हो गया है जबकि 15 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4632 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: सक्रिय मामले 1660 बढ़कर 10498 हो पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,036 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 643686 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

छत्तीसगढ़ :-

3458 और सक्रिय मामले बढ़कर 39,987 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,20, 613 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 34 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,204 हो गयी है।

कर्नाटक:-

कोरोना के सक्रिय मामले 2617 और बढ़कर 30,884 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,585 हो गया है तथा अब तक 9,57,769 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब:-

सक्रिय मामले 812 बढ़कर 24,614 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,11,325 हो गई है जबकि 6,926 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,043 हो गयी है तथा अभी तक 12,738 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,59,709 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश:-

961 सक्रिय मामले बढ़कर 27,057 हो गये हैं तथा अब तक 2,76,002 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,998 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 386 और बढ़कर 12,996 हो गये हैं तथा अभी तक 4,528 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 2,92,584 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

हरियाणा :-

इस अवधि में 636 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 10,252 हो गई है। वहीं इस बीमारी से 3164 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,78,883 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल:-

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6513 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,331 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,71,345 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना :-

सक्रिय मामले बढ़कर 6159 हो गये हैं और 1,706 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,01,876 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 8142 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 8,87,898 पहुंच गयी है जबकि 7,220 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश:-

सक्रिय मामले 2070 और बढ़कर 11918 हो गये हैं। वहीं इस महामारी से 8,820 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,99,045 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में 328 मामले बढ़कर सक्रिय मामलों की संख्या 1908 पर आ गयी है। राज्य में कोरोना से 1,578 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,62,529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2822, जम्मू-कश्मीर में 1994, ओडिशा में 1924, उत्तराखंड में 1713, असम में 1107, झारखंड में 1111, हिमाचल प्रदेश में 1052, गोवा में 831, पुड्डुचेरी में 683, त्रिपुरा में 392, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 373, मेघालय में 150, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।