स्टालिन का विवादित बयान, सुषमा-जेटली की मौत पीएम मोदी के टॉर्चर से हुई थी, सोनाली जेटली ने किया पलटवार

Udhayanidhi Stalin

नई दिल्ली (एजेंसी)। डीएमके के प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उधैनिधि स्टालिन के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा था कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की पीएम मोदी की प्रताड़ना और दबाव के कारण मौत हुई थी। स्टालिन के बेटे को भाजपा दिवगंत नेताओं की बेटियों ने जवाब दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उधैनिक स्टालिन ने कहा था, कि सुषमा स्वराज की मौत पीएम मोदी के दबाव के कारण हो गई थी। अरूण जेटली का निधन भी मोदी की यातना के कारण हो गया था। इसके अलावा डीएमके नेता ने आरोप लगाया कि पीएम ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जैसे वेंकैया नायडू को दरकिनार कर दिया।

पीएम पर उधैनिधि स्टालिन के आरोपों का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी स्वराज ने यह कहते हुए हमला किया कि उधैनिधि को अपनी चुनाव प्रचार के लिए मेरी मां की स्मृति का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने लिखा, उधयनिधि जी, कृप्या मेरी मां की स्मृति का उपयोग अपने चुनाव प्रचार के लिए न करें। पीएम मोदी ने मेरी मां को अत्यंत सम्मान दिया है। हमारे सबसे कठिन समय में प्रधानमंत्री और भाजपा हमारे लिए खड़ी रही। आपके बयान से हमें दुख पहुंचा है।

इसी तरह, जेटली की बेटी सोनाली जेटली ने भी अपने पिता के बारे में टिप्पणी के लिए डीएमके युवा नेता पर निशाना साधने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा उधैनिधि स्टालिन जी, मुझे पता है कि चुनावी दबाव है, लेकिन जब आप झूठ बोलते हैं और मेरे पिता की याद का अनादर करते हैं, तो मैं चुप नहीं रहूंगी। मेरे पिता और पीएम मोदी जी के रिश्ते राजनीति से परे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।