कोरोना से विश्व में 34 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 2.43 लाख की मौत

Corona

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 2,43,049 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 33,21,168 लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 11,32,315 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 66,364 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।